छत्तीसगढ़: शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर. शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सिद्धार्थ सारंगी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (n) एवं 377 के तहत मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर बताया कि, आरोपी सिद्धार्थ सारंगी गोल्डन होम्स वीआईपी स्टेट खम्हारडीह का रहने वाला है. आरोपी ने पीड़िता से अप्रैल 2019 में रायपुर के IIM संस्थान में पहली मुलाकात की थी. जिसके बाद मुझसे दोस्ती कर, शादी करने का झांसा देते रहा, और मेरे साथ 3 सालों तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा है. लेकिन अब सिद्धार्थ सारंगी पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही नंबर ब्लॉक कर, संपर्क समाप्त कर दिया.
पीड़िता की शिकायत मिलते ही खम्हारडीह पुलिस हरकत में आई और आरोपी को धरदबोचा है. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी सिद्धार्थ सारंगी से पुलिस कुछ अन्य रिकवरी कर रही है. जिसे कल वापस न्यायलय में पेश किया है.
खम्हारडीह थाना पुलिस ने बताया कि, धारा 376, 376, 2 (n) एवं 377 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर है.
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

