छेड़छाड़ से परेशान थी महिला,बार-बार शिकायत पर भी नही सुनी पुलिस,फांसी लगाकर दी जान….

n45510788216718535121457eee402819a546b54183679e4fedd61297220daafe7771b95e855838bfee0c83.jpg

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. आरोप है कि मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है.

परिजनों ने पुलिस का विरोध करते हुए शव नहीं उठाने दिया. बाद में कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव उठाने दिया गया.

पुलिस ने बताया कि लापरवाही के आरोप में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने खंदौली थाने के दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को दी है. खंदौली थाने के पुलिस निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बाजार जाते समय की छेड़छाड़

बता दें, महिला का पति गुजरात में काम करता है. महिला अपने बच्चों और बुजुर्ग ससुर के साथ गांव में रह रही थी. पिछले हफ्ते बुधवार की शाम को महिला घर का सामान लेने बाजार जा रही थी. उस दौरान गांव के संदीप जाटव ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की.

शिकायत पर दारोगा ने नहीं की कार्रवाई

शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. घर लौट कर महिला ने ससुर को आपबीती सुनाई. इसके बाद वह ससुर के साथ थाने में पहुंची. वहां दरोगा अर्जुन सिंह से संदीप की शिकायत की. आरोप है कि शिकायत सुनने के बाद भी दरोगा ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, आरोपी पीड़ित पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहा था.

Recent Posts