गौरव दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन….

IMG-20220422-WA0007.jpg

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 दिसम्बर 2022/ राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा इस अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति https://www.cgmodel.in पर 5 जनवरी 2023 तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी विभाग द्वारा तय किए गए विषयों जैसे पर्यटन, प्रकृति, आर्किटेक्चर, जन-सुविधाएं, स्वच्छता, शिक्षा, त्यौहार-परम्पराएं, विकास कार्य और शासकीय योजनायों पर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

Recent Posts