कोल परिवहन कर रहे वाहनों के द्वारा व्यवस्था बिगाड़ा जा रहा था तहसीलदार विद्याभूषण साव ने कोल डिस्पैच पॉइंट को किया सील।

IMG-20221222-WA0132.jpg

एसडीएम रोहित सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22 12 2022 शाम 5:30 बजे विद्याभूषण साव तहसीलदार घरघोड़ा द्वारा जामपाली स्थित डिस्पैच पॉइंट पर उनकी टीम राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी के साथ जाकर निरीक्षण किए वर्तमान में धरमजयगढ़ घरघोड़ा मार्ग निर्माणाधीन है जिसके अंतर्गत टेरम से घरघोड़ा के मध्य रोड निर्माण हो रहा है सड़क निर्माण सुचारू रूप से हो सके इस आशय से उक्त स्थल पर वन वे की व्यवस्था बनाई गई थी दिन के समय कोटवार पुलिस आदि के माध्यम से उक्त व्यवस्था सही तरीके से संचालित हो रही थी ।परंतु रात्रि के समय कोल परिवहन कर रहे वाहनों के द्वारा व्यवस्था बिगाड़ा जा रहा था एवं नवनिर्मित सड़क से अपना वाहन पार कराया जा रहा था । जिससे निर्माणाधीन सड़क क्षतिग्रस्त हो रहा था ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि कोल परिवहन कर रहे वाहनों को उक्त सड़क में परिवहन होने से रोक दिया गया।

Recent Posts