मतदान सामग्रियों के वितरण, वापसी एवं मतपत्रों को सील किए जाने हेतु एसडीएम श्री गगन शर्मा प्रभारी नियुक्त….

IMG-20220422-WA0009.jpg

रायगढ़/ नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022 हेतु नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक-27 के लिए 9 जनवरी 2023 को मतदान एवं 12 जनवरी 2023 को मतगणना संपादित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायगढ़ ने समस्त मतदान सामग्रियों के वितरण एवं सामग्री की वापसी तथा सामग्रियों को सुरक्षित रखते हुए स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने तथा मतगणना पश्चात गणना किये गये मतपत्रों को सील किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ श्री गगन शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है। एसडीएम श्री शर्मा मतदान तिथि सामग्री वितरण 8 जनवरी एवं वापसी 9 जनवरी 2023 के लिए अधिकारी-कर्मचारी का दल नियुक्त कर निर्वाचन कार्य संपादन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Recent Posts