मोक्ष IAS ने छात्रों को कराया कबरा पहाड़/ कबरा गुफा का शैक्षणिक भ्रमण… भाँति भाँति के लोग , भाँति भाँति के थॉट – दिलीप मंथन सर

रायगढ़: शैक्षणिक भ्रमण से जो हम सीखते हैं, उसे पुस्तकों से सीखना कठिन होता है । क्योंकि सीखने में आँख की भूमिका अन्य ज्ञानेन्द्रियों की तुलना में सबसे अधिक होती है । भ्रमण हमारे किताबी ज्ञान में वृद्धि करता है । शैक्षणिक भ्रमण के सहारे इतिहास हमे वास्तविक दिखता है तथा समूचा भूगोल साकार हो उठता है । इससे अर्थशास्त्र के सिद्धान्तों की परीक्षा हो जाती है और नई चुनौतियां उभर आती हैं । समाजशास्त्र की नींव मजबूत हो जाती है । ऐतिहासिक महत्त्व के स्थानों के भ्रमण से पुस्तकों में पढ़ी धुँधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है। इसी उद्देश्य के पूर्ति के लिए मोक्ष IAS के लोकप्रिय शिक्षक दिलीप मंथन ने छात्रों को काबरा पहाड़ और गुफ़ा की सैर कराने की ठानी।
कबरा गुफ़ा पुरातत्विक दृष्टि से रहस्य , ट्रेकर की दृष्टि से रोमांच , प्रतियोगी परीक्षार्थियों की दृष्टि से अद्भुत और आश्चर्य से भरा जगह , फोटोग्राफर की दृष्टि में अकल्पनीय पहाड़ी नजारा , आम इंसान की दृष्टि में शानदार पिकनिक स्पॉट है। जी हाँ कुछ ऐसा जिसका वर्णन स्याही से नही किया जा सकता बल्कि अंतर्मन से केवल एहसास किया जा सकता है।
यह पहाड़ रायगढ़ जिले से पूर्व दिशा में लगभग 10 Km की दूरी पर गाँव भोजपल्ली पंचायत लोईंग पर स्थित है । यह एक प्राग-ऐतिहासिक स्थल है जिसका सम्बंध मध्य पाषाणक़ाल से है , जिसकी खोज एंडरसन द्वारा 1910 में किया गया था। रायगढ़ जिले को शैलआश्रय का गढ़ कहा जाता है ; कबरा पहाड़ , सिंघनपुर की गुफा , बोतलदा , टीपाखोल , बेनीपाट इसके गवाह भी हैं .
इन सभी गुफाओं में कबरा पहाड़ अपनी गुफा चित्रकारी के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है। जहां सर्वाधिक शैलचित्र पाया जाता है, ये शैलचित्र स्पष्ट पहचाने जा सकते हैं जैसा पिक्चर में दिखाई दे रहा है . कछुआ , हिरण , मछली, छिपकली , जंगली सुअर , पंक्तिबद्ध मानव शृंखला, गोलाकार चक्र इत्यादि।

शासन द्वारा संरक्षण के अभाव तथा आम जनता की मूर्खता पूर्ण करतूत से कुछ पिक्चर नष्ट हो गए हैं , इनके पूर्ण रखरखाव की आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ी इस अमूल्य धरोहर से रूबरू हो सके।
मोक्ष IAS के इस शैक्षणिक भ्रमण में श्री दिलीप मंथन सर के साथ राहुल नेताम, पदमन गुप्ता,रुपेश डनसेना, धनंजय चौहान, लोकेश गुप्ता, प्रकाश साहू साथ रहे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

