नई दिल्ली

10वीं पास के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी, 2422 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई…

रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए सेंट्रल रेलवे में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 2422 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएंगी। इस भर्ती के संबंध में सेंट्रल रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी कि15 दिसंबर, 2022 शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2023 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आरआरसी सीआर की आधिकारिक साइट rrccr।com पर जाकर आवेदन करना होगा।

जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा सिस्टम के तहत) पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी और 15-12-2022 तक आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेकेंसी की डिटेल

मुंबई कलस्टर (MMCT): 1659 पद
भुसावल क्लस्टरः 418 पद
पुणे क्लस्टरः 152 पद
नागपुर क्लस्टरः 114 पद
सोलापुर क्लस्टरः 79 पद

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों समेत अन्य वर्गों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के साथ ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *