रायगढ़

अधिक मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन वाले गौठानों का बनाएं वीडियो-कलेक्टर

जगन्नाथ बैरागी

गौठान के सामने गोबर खरीदारी की मात्रा, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की मात्रा, समिति का नाम, कुल लाभ आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी का बोर्ड लगाना अनिवार्य…

रायगढ़

कलेक्टर भीम सिंह ने गोबर खरीदी करने के एवज में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की चर्चा की। इस पर कई जगह कंपोस्ट पिट में डाले गए गोबर की मात्रा के एवज में 40 से 50 प्रतिशत तक वर्मी कंपोस्ट उत्पादन होने की बात सामने आई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कंपोस्ट पिट में डाले गए गोबर के एवज पर ज्यादा मात्रा में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन करने की प्रक्रिया का वीडियो बनाने और उसे जिले के अन्य ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारी को शेयर करने के निर्देश दिए, ताकि अन्य गौठान के वर्मी कंपोस्ट उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। इसी तरह जिले के गौठान में वर्मी कंपोस्ट के अलावा वर्मी वाश, गोमूत्र, ब्रह्मास्त्र आदि उत्पादन पर भी ध्यान देने और गौठान समितियों को इस संबंध पर प्रशिक्षण देने और अधिक से अधिक लाभ कमाने संबंधित बातों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। कम उत्पादन पर कुछ गौठानों में संसाधनों की आवश्यकता की बात सामने आई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के गौठान में पानी, शेड निर्माण सहित अन्य संसाधन की कमी की सूची बनाने और उसे समय-सीमा की बैठक में रखने के निर्देश दिए। इसी तरह सभी गौठान के सामने गोबर खरीदारी की मात्रा, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की मात्रा, समिति का नाम, कुल लाभ आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी का एक बोर्ड लगाने की बात कलेक्टर श्री सिंह ने कही। इससे वहां आने वाले लोगों को एक नजर में ही गौठान से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *