रायगढ़

स्वास्थ्य विभाग में लिपिक की नौकरी लगाने के नाम पर ₹5.50 लाख की धोखाधड़ी…पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायगढ़
आज दिनांक 02/08/2021 को रामभांठा में रहने वाले अशोक श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय बीपी श्रीवास्तव उम्र 52 वर्ष पुलिस कार्यालय आकर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से मिले और उन्हें ग्राम पुटकापुरी के जय पटेल द्वारा उसके बेटे की स्वास्थ्य विभाग में ग्रेड-3 लिपिक के पद पर नौकरी लगा देने के एवज में ₹5,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करना बताये । एडिशनल एसपी द्वारा शिकायतकर्ता को कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराना कहते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिए, जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम पुटकापुरी जाकर आरोपी को शिकायत/रिपोर्ट की भनक लगने से पहले हिरासत में लेकर थाने लाये जिसे धोखाधड़ी के अपराध में आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अशोक श्रीवास्तव बताये कि जान पहचान के लोगों से बेटे के रोजगार के संबंध में चर्चा करता था । इसी दरम्यान जय कुमार पटेल निवासी पुटकापुरी पुसौर से जान पहचान हो गया । वर्ष 2019 में जय कुमार पटेल अपनी ऊंची पहुंच बताकर लड़के की नौकरी स्वास्थ्य विभाग में लगाकर धर्मजयगढ़, पत्थलगांव या रायगढ़ कहीं भी पोस्टिंग करा दूंगा जिसके लिये ₹5.50 लाख रूपये लगेगा बोला था । उसके झांसे में आकर उसे ₹10,000, ₹15,000, ₹20,000 कई बार उसके बैंक खाता में ₹5,50,000 जमा कराया, परंतु इन दो साल में जय पटेल बेटे की नौकरी नहीं लगा पाया । जब रुपए की मांग किये तो आज दूंगा, कल दूंगा ब्याज सहित लौटा दूंगा कहकर टालता गया । पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1086/2021 धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी *जय पटेल पिता उमाचरण पटेल उम्र 29 साल निवासी पुटकापुरी थाना पुसौर* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी मामलों के आरोपियों को उनकी सही जगह सलाखो के पीछे भेजने का काम कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *