आने वाले समय मे रिलीज होने वाली है ये फिल्में,देखे पूरी लिस्ट….

दिसंबर का ठंडा महीना शुरु हो चुका हैं. वहीं क्रिसमस के महीने की शुरुआत के साथ ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों के लिए बहुत कुछ है. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दृश्यम’ 2 और ‘भेड़िया’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब तापसी पन्नू, रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं.
तो हम दिसंबर के महीने को ध्यान में रखते हुए आप सभी के लिए लेकर आए है उन फिल्मों की लिस्ट (December 2022 Movies List) जोकि आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली हैं.
1. ब्लर (Blurr)
तापसी पन्नू की स्टारर फिल्म ‘ब्लर’ (Blurr) एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत की जांच करने की कोशिश में धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो रही है. अजय बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी. अभिनेत्री आगामी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी.
2. मारीच (Maarrich)
तुषार कपूर, सीरत कपूर, अनीता हसनंदन, नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव, दीपानिता शर्मा और तैयब मंसूरी अभिनीत क्राइम थ्रिलर `मारीच’ (Maarrich) 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ध्रुव लाठर द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म एक पुलिस वाले और एक हत्यारे के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरत फिल्म में एक सुपरमॉडल की भूमिका में हैं जबकि तुषार एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं.
3. अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)
एपिक साइंस फिक्शन फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में उतरेगी. अवतार सीक्वल आने में एक दशक से अधिक का समय लगा. यह फिल्म जेम्स कैमरन द्वारा लिखित और निर्देशित है और कलाकारों में ज़ो सलदाना, सैम वर्थिंगटन, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, एडी फाल्को, जेमाइन क्लेमेंट और केट विंसलेट शामिल हैं. यह फिल्म 20th सेंचुरी स्टूडियोज इंडिया द्वारा 7 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
4. सर्कस (Cirkus)
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) विलियम शेक्सपियर के क्लासिक प्ले ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर आधारित है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में रणवीर दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक जैसे जुड़वा बच्चों के दो सेटों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से जन्म के समय अलग हो गए थे. रणवीर सिंह के साथ, कलाकारों में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा शामिल थे.
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

