एक पंचायत सचिव की सेवा समाप्त..जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्यवाही….
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत घरघोड़ा ग्राम पंचायत भेंगारी के पंचायत सचिव श्री संतराम राठिया को कोविड जैसे कार्य लापरवाही बरतने एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण सेवा से पदच्यूत किया है।
ज्ञात हो कि विभागीय जांच अधिकारी द्वारा 15 जुलाई 2021 को जांच प्रतिवेदन किया गया। जांच आरोप में पंचायत सचिव श्री संतराम राठिया वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं स्थानांतरण फलस्वरूप ग्राम पंचायत भेंगारी का प्रभार ग्रहण न कर उच्चाधिकारियों के आदेश एवं निर्देशों का अवहेलना किया जाना पाया गया। श्री संतराम राठिया को अंतिम सूचना देते हुए अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया जिसकी तामिली 18 जुलाई 2021 को प्राप्त हुई। इनके द्वारा पत्र प्राप्ति के बावजूद भी समयावधि में अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त परिस्थिति के परिपेक्ष्य में छ.ग.पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील)नियम 1999 के 5 शास्तियां (ख)(सात)के तहत श्री संतराम राठिया (निलंबित)ग्राम पंचायत सचिव को सेवा से पदच्यूत किया जाना, जो सामान्यत:भावी नियोजन के लिए अनर्हता होगी शास्ति अधिरोपित की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
