रायगढ़: पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार की चोरी…..सीसीटीवी की मदद से पकड़ाया चोर…

IMG_20210731_155226.jpg

रायगढ़। खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार रुपये का चोरी की घटना सामने आ रही है। जिसमें बैंककर्मियों और चौकी खरसिया पुलिस की तत्परता से चोर गिरफ्तार हो गया है।खरसिया पुत्रीशाला रोड निवासी अमन अग्रवाल पिता राज किशोर अग्रवाल 50 हजार की चोरी करके घर की बाथरूम में छुपा रखा था, जिसे खरसिया चौकी टीम ने 50 हजार नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया है तथा आगे की जांच में जुट गई है।

Recent Posts