रायगढ़:घर में गमछे का फंदा बनाकर झूल गया मजदूर युवक…

hang-sixteen_nine_0-930x620-1.jpg

रायगढ़। एक मजदूर युवक को न जाने क्या सूझा कि उसने घर के म्यार में गमछे का फंदा बनाया और उसमें झुलकर असमय अपनी जान दे दी। यह दुखद प्रसंग खरसिया थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि खरसिया से 13 किलोमीटर दूर ग्राम चार पारा में शुक्रवार सुबह 7 बजे बबलू उर्फ प्रेमसिंह आत्मज लखन भारद्वाज (25 वर्ष) की लाश उसके घर के म्यार में बंधे गमछे के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती पाई गई।

पीला रंग का टी-शर्ट और चेक लूंगी पहने मृतक को देख गांव में सनसनी फैली तो मौके की नजाकत को भांप अक्षय भारद्वाज ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, फांसी में लटकती लाश मिलने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वर्दीधारियों ने भारद्वाज परिवार से पूछताछ की तो वे केवल इतना ही बता पाए कि रोजी मजदूरी करने वाला बबलू गुरुवार रात 10 बजे अपने कमरे में चला गया और दूसरी सुबह उसका मृतदेह मिला।

युवक ने किन कारणों से त्रस्त होकर आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल, खरसिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।

Recent Posts