रायगढ़:घर में गमछे का फंदा बनाकर झूल गया मजदूर युवक…

रायगढ़। एक मजदूर युवक को न जाने क्या सूझा कि उसने घर के म्यार में गमछे का फंदा बनाया और उसमें झुलकर असमय अपनी जान दे दी। यह दुखद प्रसंग खरसिया थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि खरसिया से 13 किलोमीटर दूर ग्राम चार पारा में शुक्रवार सुबह 7 बजे बबलू उर्फ प्रेमसिंह आत्मज लखन भारद्वाज (25 वर्ष) की लाश उसके घर के म्यार में बंधे गमछे के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती पाई गई।
पीला रंग का टी-शर्ट और चेक लूंगी पहने मृतक को देख गांव में सनसनी फैली तो मौके की नजाकत को भांप अक्षय भारद्वाज ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, फांसी में लटकती लाश मिलने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वर्दीधारियों ने भारद्वाज परिवार से पूछताछ की तो वे केवल इतना ही बता पाए कि रोजी मजदूरी करने वाला बबलू गुरुवार रात 10 बजे अपने कमरे में चला गया और दूसरी सुबह उसका मृतदेह मिला।
युवक ने किन कारणों से त्रस्त होकर आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल, खरसिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

