दो थाना के बदले गए प्रभारी, SP अभिषेक मीना किए जारी आदेश..

IMG-20220422-WA0007.jpg

एसपी अभिषेक मीना द्वारा प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिकोण आज दिनांक 27.11.2022 को आदेश जारी कर *दो थाना – पूंजीपथरा एवं छाल के लिए प्रभारियों का आदेश* जारी किया गया है, जिसके अनुसार थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेंद्र एसैया अब थाना प्रभारी पूंजीपथरा होंंगे तथा थाना कोतवाली में पदस्थ बी.एस. डहरिया अब थाना छाल के नये थाना प्रभारी होंगे।

Recent Posts