पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डोंगरीपाली पुलिस ने 22 वर्षीय गांजा तस्कर को दबोचा..03 किलोग्राम गांजा सहित मध्यप्रदेश का आरोपी गिरफ्तार….

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधि सारंगढ़ के मार्गदर्शन में थाना डोंगरीपाली पुलिस द्वारा ओडिसा से गांजा तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 24.11.2022 को आरोपी ओमप्रकाश राठौर पिता हल्लाल राठौर उम्र 22 वर्ष साकिन गौर पोस्ट गड़ीमलेरा थाना गड़ीमलेरा जिला छतरपुर म०प्र० को 03 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया।
मामले में आज दिनांक 24.11.2022 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि कि एक व्यक्ति गांजा तस्करी करने के लिए एक काला रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर दामापाली उड़ीसा से पैदल चलते गौरडीह तिराहा की ओर मेन रोड़ में बस पकड़ने जा रहा है की सूचना पर मुखबीर सूचना दर्ज कर गवाह व तौलकर्ता को तलब किया गया बाद हमराह स्टाफ आर0 244 किरण यादव आर0 28 शिव कुमार नायक गवाह एवं तौलकर्ता के साथ NDPS ACT की कार्यवाही करने मौका स्थल बरमकेला सोहेला मेन रोड तिराहा पहुंचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति एक काला रंग के बैग लेकर दामापाली उड़ीसा से गौरडीह तिराहा के पास पहुंचा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ओमप्रकाश राठौर पिता हल्लाल राठौर उम्र 22 वर्ष साकिन गौर पोस्ट गड़ीमलेरा थाना गड़ीमलेरा जिला छतरपुर म०प्र० का रहने वाले बताया, जिसे धारा 50 NDPS ACT के तहत गवाहों के समक्ष नोटिस देकर संदेही के आधिपत्य एक काला रंग के बैग का तलाशी लिया गया तलाशी दौरान बैग के अंदर खाखी रंग के टेप से लपेटा संदिग्ध मादक पदार्थ (गांजा) 03 पैकेट बरामद कर जप्त किया मौके पर nadps एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

