रायगढ़: घर घुसकर पति के साथ सोयी महिला से करने लगा छेड़खानी..! आरोपी को भेजा गया रिमांड पर….

IMG-20210729-WA0105.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। दिनांक 28/07/2021 को थाना लैलूंगा में महिला द्वारा ग्राम बैगिनझरिया के भुनेश्वर मांझी के विरूद्ध घर अंदर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, महिला की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुये लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

पीड़िता बताई कि दिनांक 27/07/2021 की रात्रि अपने पति बच्चों के साथ घर में जमीन पर सोयी थी कि रात्रि 02/30 बजे लगभग भुनेश्वर मांझी घर के दरवाजा से अन्दर घुस आया और सोये अवस्था में हाथ को पकड़कर गंदी नियत से खींच रहा था । तब दोनों पति-पत्नी जग गये, दोनों को देखकर भुवनेश्वर घर से भाग गया । पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी *भुनेश्वर मांझी पिता दर्जी मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन बैगिनझरिया थाना लैलूंगा* के विरूद्ध *अप.क्र. 218/2021 धारा 456,354 ता.हि.* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । अपराध विवेचना, आरोपी पतासाजी में थाना के उपनिरीक्षक बीएस पैंकरा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम बैगिनझरिया जाकर आरोपी भुवनेश्वर मांझी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Recent Posts