सारंगढ़

सारंगढ़ मे आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए हुआ शिविर का आयोजन….

सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा के तत्वाधान में जिले के अलग-अलग तहसीलों में शिविर का आयोजन किया गया। सारंगढ़ तहसील में 15 नवंबर से 23 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सारंगढ़ तहसील में जाति प्रमाण पत्र के 1002 आवेदन आय प्रमाण-पत्र के 332 आवेदन और निवास प्रमाण पत्र के 660 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह सारंगढ़ में 21 नवंबर तक कुल 1994 आवेदन प्राप्त हुए। बरमकेला तहसील में 15 नवंबर से 18 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जाति प्रमाण पत्र के 220 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 183 आवेदन और निवास प्रमाण पत्र के 158 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह बरमकेला में 18 नवंबर तक कुल 561 आवेदन प्राप्त हुए। सरिया तहसील में 15 नवंबर से 18 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जाति प्रमाण पत्र के 192 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 294 आवेदन और निवास प्रमाण पत्र के 167 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह सरिया में 18 नवंबर तक कुल 653 आवेदन प्राप्त हुए। उपरोक्त सभी तहसीलों में मिलाकर आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के 3208 आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *