शौचालय में फ़ोन छिपाकर चपरासी ने महिला प्रोफेसर व छात्राओ के बनाए अश्लील वीडियो,मोबाईल से खुला राज…

n44260280816686508026594d25ecc22aa30f19ffb2e05c9de2ad7d054e9805a8a3b33855057a7516674d61.jpg

शहर के एक महिला महाविद्यालय में तैनात अंशकालिक चपरासी महिला शौचालय में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो बना रहा था। महिला प्रोफेसर को चपरासी को शौचालय से बाहर निकलते देख शक हुआ, तो उन्होंने अंदर जाकर चेक किया।

इस दौरान उन्हें अंदर आन कैमरा मोबाइल मिला। मामले की जानकारी उन्होंने कालेज प्रबंधन को दी। महिला प्रोफेसर की तहरीर पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित चपरासी की तलाश शुरू कर दी है।

शौचालय से चपरासी को निकलता देख महिला प्रोफेसर का हुआ शक

शहर के एक महिला महाविद्यालय में तैनात महिला प्रोफेसर बीते 10 नवंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शौचालय की ओर जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने शौचालय के अंदर से चपरासी राजेश कुमार निवासी दान सहायक की मिलक थाना मझोला को बाहर निकलते हुए देखा। उन्होंने तत्काल चपरासी रोककर अंदर जाने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका और मौके से बहाना बनाकर चला गया। प्रोफेसर को कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने शौचालय के अंदर चेक किया तो वहां से आन कैमरा मोबाइल छिपा मिला।

फोन में मिले कई अश्‍लील वीडियो

जब महिला प्रोफेसर ने मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें उन्हें कई अश्लील वीडियो मिले। उन्होंने तत्काल कालेज प्रबंधन को घटना की जानकारी दी। प्रबंधन से बातचीत करने के बाद महिला प्रोफेसर ने थाने पहुंचकर चपरासी राजेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित चपरासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपित चपरासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

घटना के बाद सहमी कालेज की महिला प्रोफेसर-छात्राएं

महिला शौचालय में फोन छिपाकर वीडियो बनाने के मामले में महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर और छात्राएं सहमी हुई हैं। सभी को यह डर सता रहा है कि चपरासी न जाने कितने दिनों से मोबाइल पर वीडियो बना रहा होगा, जो भी लोग उस शौचालय का प्रयोग किया है, उन्हें वीडियो प्रसारित होने का डर भी सता रहा है। हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। वीडियो प्रसारित होने के अभी साक्ष्य नहीं मिले हैं। चपरासी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश होगा।

Recent Posts