रायगढ़: हाथी के हमले से दो लोगों की मौत, 10 साल का एक बच्चा सहित 2 घायल, चार लोगों ने भाग कर बचाई जान..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ । रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज एक बार फिर से गुस्साए जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया वहीं चार लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। एक बार फिर से हाथियों के उत्पात ने पूरी क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है। घटना सरगुजा व रायगढ़ जिले के सरहदी सीमा से लगे धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बोरो रेंज अंतर्गत डाँड़केसरा गांव के जंगल के कक्ष क्रमांक 707 RF की ये बड़ी घटना बताई जा रही है।
मिली जानकारी मुताबिक कल डाँडकेसरा गांव के 6 लोग भैंस चराने गए थे, लौटते वक्त रात हो जाने के कारण उनकी मुठभेड़ हाथी से हो गई उसी दौरान आमना-सामना हो जाने के दौरान हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में रामबली पिता दीनानाथ व लक्ष्मन पिता शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य पुरन पिता रामबली उम्र 10 वर्ष एवं दीनानाथ वल्द ललिता हाथी के हमले से घायल हो गए हैं। जबकि दो अन्य अपनी जान बचाने में कामयाब हुए और वहां से भाग गए।
वहीं इस घटना में एक 3 दिन के भैंस के बच्चे की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 हाथियों के दल से बिछड़ कर एक नर हाथी अलग हो गया था। जिस ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जैसे ही इस हादसे की जानकारी गांव के लोगों को लगी उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। और वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी मिली है कि, इस क्षेत्र में करीब 30 से 35 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में जनहानि,फसल हानि एवं मवेशी हानि की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। फिलहाल बोरो रेंज एवं धर्मजयगढ़ वन मंडल के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच कार्रवाई में जुट गए हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

