निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल और टीचर भी 12 वीं के छात्र के साथ किया ऐसा बर्ताव कि घर जाकर स्टूडेंट ने लगा ली फांसी….

मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक स्कूल में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े तो स्कूल प्राचार्य व शिक्षक ने 12वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र को कथित रूप से जमकर डांट दिया और छुट्टी होने के बाद भी एक घंटे तक स्कूल में रोके रखा। इससे दुखी होकर छात्र ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना ग्वालियर के बिलौआ क्षेत्र में तीन नवंबर को हुई।
बिलौआ पुलिस थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया, ‘‘तीन नवंबर को बिलौआ के पास टेकनपुर इलाके में एक निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े। इसके बाद आरोपी शिक्षक, प्राचार्य व एक अन्य शिक्षक ने छात्रों को डांटा। इसमें से एक 16 वर्षीय छात्र को ज्यादा डांटा गया और उसे छुट्टी होने के बाद भी करीब एक घंटा स्कूल में रोके रखा।
उन्होंने कहा कि इससे 12वीं का यह छात्र आहत हो गया। बाद में छात्र घर आया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाक्य ने बताया कि छात्र के परिजन उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य, दो शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शाक्य ने बताया कि अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

