रायगढ़

सारंगढ़ के इस गाँव मे एसडीओपी और टी आई विवेक पाटले ने लगाया पुलिस जन चौपाल… गांव की तथा व्यक्तिगत समस्याओं की ली जानकारी..

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के मंशा अनुरूप दिनांक 25-04-2022 को थाना सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम गोडम में सारंगढ़ पुलिस द्वारा “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया l थना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवके पाटले द्वारा आयोजन के पूर्व ग्राम गोडम एवं आसपास के गांवों में मुनादी तथा स्थानीय मीडिया के माध्यम से जन चौपाल की जानकारी क्षेत्रवासियों को दिया गया था ।

पुलिस जन चौपाल में एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल एवं थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा चौपाल में उपस्थिति लोगों से उनके गांव की तथा व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी लिया गया जिस पर एक शिकायतकर्ता द्वारा अतिक्रमण ‍लिखित शिकायत प्रस्तुत किया जिसे एसडीओपी प्रभात पटेल द्वारा तहसीलदार सारंगढ़ की ओर अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन शिकायतकर्ता दिया गया । चौपाल में दो भाइयो का संपत्ति सम्बन्धी विवाद का आवेदन दिया गया जिसे थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा मौके पर समाधान कर दोनों को समझाईश दिया गया । एक ग्रामीण द्वारा सोसायटी से राशन नहीं मिलना बताने पर चौपाल से ही एसडीओपी पटेल द्वारा सोसायटी में फोन कर शिकायतकर्ता के शिकायत का निदान करते हुए राशन की व्यवस्था कराये, अन्य कोई विशेष शिकायत प्राप्त नहीं हुआ जिसके बाद एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा अपराध से संबंधित जानकारी जिसमें मोबाईल से ऑनलाइन होने वाली ठगी, हनी ट्रैप, साईबर क्राइम से संबंधित अपराधों से जुड़े केस बताकर कर ऐसे ठगों से बचने के लिये सावधानियां बताये गये । टीआई पाटले द्वारा बाहरी व्यक्ति जैसे फेरी वाले से सावधान रहने तथा पुलिस को इसकी सूचना देने कहा गया । टीआई पटले द्वारा उपस्थित लोगों को पारिवारिक जमीन संबंधी अथवा संपत्ति सम्बन्धी विवाद पर झगड़ा मारपीट से बचने कहा गया व पुलिस सहायता प्राप्त करने की सलाह दिये । थाना प्रभारी द्वारा बाल अपराध से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी व कानूनी प्रावधान उपस्थित लोगों को बताये और नाबालिगों से छेड़खानी, मारपीट या यौन अपराधों पर कानून के तहत कठोर सजादिया जाना बताया गया । थाना प्रभारी द्वारा लोगों को यातायात का पालन करने प्रोत्साहित किया गया एवं क्षेत्र के बीट आरक्षक तथा पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस अधिकारियों के नम्बर, हेल्प लाइन नम्बर बताया गया । इस दौरान महिला आरक्षक संपत्ति भगत द्वारा महिलाओ से सम्बंधित अपराध एवं अभिव्यक्ति एप से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां महिलाओं को दी गई ।

छत्तीसगढ़ मे अब मास्क पहनाना हुआ अनिवार्य…

पुलिस जन चौपाल में एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल, थाना प्रभारी विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक अमर चंद्रा, जयराम साहू, वीरेंद्र ठाकुर, मुकेश चंद्रा महिला आरक्षक संपत्ति भगत एवं गांव के करीब 150 की संख्या में प्रतिष्ठित व्यक्ति, बुजुर्ग, महिला- पुरुष उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *