रायगढ़: कलयुगी मां ने नवजात बालक को छोड़ा मंदिर की सीढ़ियों मे…लोकलाज के भय से माँ ने माँ के हवाले किया बच्चा…

Screenshot_2021-07-26-21-19-21-04_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। थाना मुख्यालय पुसौर मे सुबह ही झारमुड़ा के मा बन्जारी के मन्दिर मे नवजात शिसू मिलने की खबर आग की तरह फैल गई । सूचना के मुतविक 112 के जरिए व कुछ लोगो के सहयोग से उक्त बच्चे को थाना लाया गया। बच्चा अस्वस्थ होने की स्थिति मे उसे हास्पीटल मे इलाज हूआ। बी एम ओ के मुतविक बच्चा स्वस्थ है और प्रथम श्रावणी सोमवार को यह बच्चा मिलने से इसका नाम इन्होने कैलास रखा है। टी आई पैंकरा ने बताया कि इस बच्चे को झर्मुडा के रूपचन्द किसान और सरस्वति किसान साथ लेकर आए है इनके साथ पुर्व सरपंच धनेश्वर चौहान व कोट्वार आदि रहे और ये निसंतान होने के कारन इसे गोद लेना चाहते हैं। रूपचन्द और सरस्वती इस बच्चे को गोद लेने के लिये लालायित हैं।

Recent Posts