रायगढ़ :बाइक के पेट्रोल टंकी में शराब भरकर अवैध तस्करी, बरमकेला पुलिस के हाथ आया आरोपी…..बाइक की टंकी में पेट्रोल और शराब दोनों रखने बनाई गई थी जगह, 12 लीटर महुआ शराब बरामद…..

रायगढ़..सीमावर्ती प्रांत से मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई कर रही जिला पुलिस की जांच से बच निकले तस्कर नई-नई तरकीब प्रयोग कर रहे हैं, पर सफल नहीं हो पा रहे हैं ।
इसी क्रम में आज दिनांक 25/07/2021 के सुबह थाना प्रभारी बरमकेला नेल्सन कुजूर हमराह स्टाफ के साथ टाऊन पेट्रोलिंग पर थे । इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम लोधिया का शेष कुमार बरेठ मोटर सायकल पर शराब लेकर ग्राम झाबड, चांटीपाली की ओर बिक्री करने लेकर गया है । सूचना पर कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी व स्टाफ *ग्राम चांटीपाली अटल चौक के पास* जाकर नाकाबंदी किये, कुछ देर बाद एक व्यक्ति *मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार क्रंमांक सीजी 13-ई-9581* में आया जिसे रोक कर पुछताछ किया गया जो अपना नाम *शेष कुमार बरेठ पिता सुकरू बरेठ उम्र 24 वर्ष निवासी लोधिया थाना बरमकेला* रहने वाला बताया । शेष कुमार बरेठ को शराब बिक्री के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकल के पेट्रोल टंकी अंदर शराब भरकर पाईप के जरिए निकाल कर बिक्री करना बताया जिस पर उसके मोटर सायकल की बारीकी से जांच करने पर यह बात सही निकली । आरोपी बाइक के पेट्रोल टंकी के अंदर ही मोटर सायकल चलने के लायक पेट्रोल के लिए छोटा सा जगह टंकी को बेल्डिंग कर बनाया था, शेष जगह में महुआ शराब भरकर रखता था। उसके बाइक से पाइप के जरिए महुआ शराब निकलने पर *12 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2,400* मिला । आरोपी के अवैध शराब व बाइक जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

