रायगढ़:मामूली बात पर युवक अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला…

रायगढ़ । थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाल्हा में रहने वाले जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा (32 साल) दिनांक 25.10.2022 को अपनी पत्नी के ऊपर सब्जी काटने वाले चाकू से इस छोटी से बात के पर हमला किया कि उसकी पत्नी उसे रात के वक्त दिशा मैदान जाने के लिए साथ नहीं दी । घटना में घायल मेहतरीन बैगा (32 साल) का ईलाज दौरान दो दिनों बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कापू पुलिस आरोपी को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.10.2022 को थाना कापू में ग्राम चाल्हा के सुखलाल बैगा (55 साल) उसकी लड़की मेहतरीन बैगा पर उसके दमाद जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा द्वारा चाकू से पेट में मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 25.10.2022 के रात्रि करीब 8 बजे दामाद लड़की मेहतरीन को दिशा मैदान के लिए बाहर साथ देने के लिए बोला तब मेहतरीन जाने से मना कर दी । इसी पर जोतराम नाराज हो गया और उसकी पत्नी को गंदी गंदी गाली देकर घर के सब्जी कांटने वाले चाकू से मारा जो मेहतरीन बैगा के पेट में लगा । घायल मेहतरीन बाई को धरमजयगढ अस्पताल ले जाकर भर्ती कर ईलाज करा रहे हैं । धरमजयगढ़ पुलिस रिपोर्ट पर आरोपित जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा पिता दयाराम बैगा उम्र 32 साल निवासी चाल्हा थाना कापू पर गाली गलौच, मारपीट संबंधी धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना धरमजयगढ़ के सुपरविजन अधिकारी एसडोओपी
धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी कापू शीघ्र मामले में धारा 307 IPC जोड़ते हुए आरोपी पता तलाश में लिया गया । दूसरी ओर आहिता को धरमजयगढ़ अस्पताल से रायगढ़ रिफर किये जाने पर परिजन मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती किये जहां ईलाज दौरान दिनांक 27.10.2022 को मेहतरीन बैगा का निधन हो गया । थाना चक्रधरनगर से मर्ग डायरी कापू पुलिस प्राप्त होने पर कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा द्वारा प्रकरण में हत्या ही धारा विस्तारित कर तत्काल आरोपी जोतराम उर्फ जोयत राम बैगा को ग्राम चाल्हा एवं आसपास पतासाजी कर दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिससे घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए गए हैं, आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडोओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर अपराध अनुसंधान एवं आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर गिरी एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

