रायगढ़: घर घुसकर महिला से छेड़खानी, फरार होने की फिराक में था आरोपी..पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा रिमांड में…

IMG-20210723-WA0061.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । दिनांक 22/07/2021 को थाना घरघोड़ा में महिला द्वारा ग्राम कुडूमकेला के दिले साव के विरूद्ध घर घुसकर छेडखानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़िता बताई कि इनका मकान सड़क किनारे है । दिनांक 21.07.2021 के शाम के कुडूमकेला का दिले साव और एक व्यक्ति घर आये थे । घरवालों के कहने पर दोनों को महिला खाना खिलाई, रात्रि करीब 10 बजे दोनों घर चले गये थे कि रात्रि करीब 11.30 बजे दिले साव दिवाल फांदकर महिला के कमरे अन्दर घुस आया और सोये अवस्था में उसके साथ छेड़खानी करने लगा महिला जागी और शोर मचाई तो दिले साव घर से निकल कर भागा । पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. *230/2021 धारा 354, 354-क,457 भादवि* दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

अपराध कायमी पश्चात थाना प्रभारी थाने से सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम के हमराह आरक्षक विरेन्द्र भगत, नंद कुमार पैंकरा, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, दीपक भगत को आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किये जिनके द्वारा आरोपी *दिलेश्वर उर्फ दिले साव पिता खुशी राम साव उम्र 33 वर्ष निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा* को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी गांव से फरार होने की फिराक में था, जिसे छेड़खानी के अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Recent Posts