सारंगढ़: कांग्रेस सरकार गरीब, मजदूर और किसान हितैषी सरकार है, 3 योजनाओं के हितग्राहियों को जारी हुआ 1866 करोड़ ₹ – अरुण मालाकार….

IMG-20221018-WA0005.jpg

सारगढ़। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ रू, आनलाइन अंतरित कियें है । इस दौरान लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त के रूप में 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को 1745 करोड़ रुपए , राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि
मजदूर न्याय योजना के तहत 4 लाख 786 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपए और गोधन न्याय योजना हितग्राहियों को जिसमें ग्रामीणों / महिला स्व सहायता
गौठान समितियों को करोड़ 59 लाख रुपए का मआन लाईन भुगतान किया गया । अरुण मालाकर ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 338.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है (राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत अब तक 326.75 करोड़ रुपए दिया जा चुका है । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा 16,415 करोड़ रूपये आदान राशि का भुगतान किया जा चुका है । कोंग्रेस की भूपेश सरकार एकलौती ऐसी सरकार है जो बोलती है वही करती है, यह बात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने अपने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है ।

Recent Posts