सारंगढ़: विनय कुमार तिवारी ने लिया समाज कल्याण विभाग के उप संचालक पद का पदभार…कलेक्टर डी राहुल वेंकट की सक्रियता से सारंगढ़ शहर में जिला स्तरीय अधिकारियों का आगमन प्रारंभ….

IMG-20221018-WA0003.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला का उद्घाटन 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भूषेश
बघेल ने किया था । बमुश्किल से डेढ़ माह बीते हैं , कलेक्टर डी राहुल वेंकट की सक्रियता से सारंगढ़ शहर में जिला स्तरीय अधिकारियों का आगमन प्रारंभ हो गया है।17 अक्टूबर को एक साथ दो अधिकारियों ने प्रभार लिया समाज कल्याण विभाग के उप संचालक पद पर विनय कुमार तिवारी के द्वारा पदभार लिया गया । तिवारी जी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता दिव्यांगन को सामग्रियां उपलब्ध कराना , साथ ही साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अति वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन,मुख्यमंत्री पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के साथ ही साथ दिव्यांग जनों को समग्रियां उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथनिकता होगी।
पदभार ग्रहण करने के दरमियान मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक बनर्जी , पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल , सुरेश कुमार राठिया समाज शिक्षा संगठक सुंदरमणी पटेल सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक, विजय कुजूर, कामता प्रसाद अंबेडकर अध्यक्ष सचिव संघ, बलभद्र पटेल जिला अध्यक्ष सचिव संघ, खगेश जांगड़े , कुबेर ,वर्षा मखला बिलाईगढ़ उपस्थित रहे । उपसंचालक विनय कुमार तिवारी के द्वारा शहर के एकमात्र दिव्यांग स्कूल वार्ड क्रमांक 14 का निरीक्षण करने भी पहुंचे ।

Recent Posts