रायगढ़:पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..

Screenshot_20221015-194850_Gallery.jpg

रायगढ़/आज दिनांक 15.10.2022 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में #घरघोड़ा पुलिस द्वारा घरघोड़ा-लैलूंगा रोड ग्राम औराईमुडा मोड पास मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरेकिन में महुआ शराब रखे हुए ग्राहक की तलाश में पकड़ा गया है । टीआई हषवर्धन बैस को मुखबिर से सूचना मिला था कि औराईमुडा मोड पास एक व्यक्ति जरकिन में शराब पकड़े ग्राहक आने के इंतजार में खड़ा है । शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी अपना नाम *बंशी श्रीवास पिता रामलाल श्रीवास उम्र 27 वर्ष सा. नेगीपारा छाल थाना छाल, जिला रायगढ़ (छ.ग.)* का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से *20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये का जप्त* कर आरोपी को मय शराब थाने लाया गया जिस पर थाना घरघोड़ा में *धारा 34(2) आबकारी एक्ट* के तहत कार्रवाई किया गया है ।

रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, सहा. उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक डोलनारायण साव, आरक्षक उधो पटेल, नंदु पैंकरा, पुरूषोत्तम सिदार, भानु चंद्रा की विशेष भूमिका रही है ।

Recent Posts