बरमकेला

सारंगढ क्षेत्र में सुनसान घरों में चोरी एवं लूट पाट करने के इरादे से घूम रहे 2 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… रिवाल्वर, लोहे का चाकू, एक बटन चाकू, एक प्लास्टिक मुखोटा, मिर्च पाउडर का पैकेट 02 नग, पिन, दस्ताना जप्त….

सारंगढ़/बरमकेला। नवगठति सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला अंचल मे लूटपाट का ईरादा रखे उड़ीसा के दो आरोपियों को डोंगरीपाली पुलिस ने रिवाल्वर और चाक्‌ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पूछताछ मे दोनो आरोपियों ने बताया कि बरमकेला सरिया अंचल में लूटपाट करने के लिये वे प्लानिंग करने वाले थे। दोनो आरोपियो के पास से एक लोहे का चाकू, एक बटन चाकू, एक प्लास्टिक मुखोटा, मिर्च पाउडर का पैकेट 02 नग, पिन, दस्ताना दो नग तथा खिलौनानुमा रिवाल्वर बरामद किया गया। डोंगरीपाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्मस एक्ट 25 तथा भादवि 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोगरीपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि बिरनीपाली चौक के आस पास सोहेला बरमकेला मेन रोड में दो व्यक्ति चाकू एवं रिवाल्वर रखकर घुम रहे है कि सूचना पर मौके पर पंहुचकर आरोपी देबांतक प्रधान के कब्जे से एक धारदार चाकू (खुखरी ) एवं अमित बाघ के कब्जे से एक धारदार बंटन चाकू तथा खिलोनानुमा रिबाल्वर व अन्य सामन मिला जिसे 25 आर्मूस एक्ट 34 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। बताया जा रहा है कि सोहेला बरमक॑ला मुख्य मार्ग बिरनीपाली बेरियर के आगे आरोपी देबांतक प्रधान पिता प्रफुल्ल प्रधान उप्र 39 वर्ष सा0 बरगढ वार्ड क्र0 03 कालेज रोड बरगढ थाना बरगढ टाउन जिला बरगढ उडिसा तथा अमित बाग पिता रातू बाग उम्र 36 वर्ष सा0 सिमेण्ड नगर, पिपलीपाली बांधापाडा पोस्ट बरडोल थाना बरगढ टाउन जिला बरगढ उंडिसा बिरनीपाली बेरियर स्कूल के आगे गये जंहा दो व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हे पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के डोंगरीपाली बरमकेला सारिया व सारंगढ क्षेत्र में सुनसान घरों में चोरी एवं लूट पाट करने का कार्य करना बताये आरोपियों के मेमोरण्डम कथन पर आरोपियों से एक लोहे का चाकू जिसकी फल की लंबाई नौ इंच चोडाई 1 5 इंच, एक बटन चाकू, एक प्लास्टिक मुखोटा, मिर्च पाउडर का पैकेट 02 नग, पिन, दस्ताना दो नग व अन्य समान मुताबिक बरामदगी पंचनामा के बरामद किया गया आरापियो देबांतक प्राधान के पास रखे लोहे के चाकू लंबई 9 इंच, तथा अमित बाग के पास रखे बटन चाकू तथा एक लोहे का चाकू जिसकी फल की लंबाई नो इंच चोडाई 1 5 इंच, एक बटन चाकू, एक प्लास्टिक मुखोटा, मिर्च पाउडर का पैकेट 02 नग, पिन, दस्ताना दो नग, टेबलेट मोबाईल दो नग, मोटर सायकल हिरो एचएफच डिलक्स हष्ठ 31 2948 जुमला कीमती करीबन 35000 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों के पास से बरामद हथियारों को जप्ती बनाते हुए डोंगरीपाली पुलिस ने आरोपी देबांतक प्रधान पिता प्रफुल्ल प्रधान उम्र 39 वर्ष सा0 बरगढ तथा अमित बाग पिता रातू बाग उम्र 36 वर्ष सा0 सिमेण्ड नगर, पिपलीपाली बांधापाडा पोस्ट बरडोल थाना बरगढ क॑ खिलाफ आर्मस एक्ट 25 तथा भादवि 34 क तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *