युवती से छेड़छाड़ कर तेजाब डालने की दमकी देने वाला जीसीएफ कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज…

n4311307681665548230994c0b310f64632e2c5b4d0d45cdfca4a54ef790ba39b468842337f5b7ae687cbf0.jpg

घमापुर थाना क्षेत्र में जीसीएफ फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने सहकर्मी युवती को रोका और छेड़छाड़ करते हुए तेजाब डालने की धमकी दी है, जिससे युवती दहशत में आ गई।

वह मंगलवार को घमापुर थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

घमापुर पुलिस ने बताया कि जीसीएफ फैक्ट्री के एचआर विभाग में कार्यरत रूपेश तिवारी की मुलाकात कुछ माह पूर्व 28 वर्षीय युवती से हुई। रूपेश उससे बातचीत करने लगा। छह माह पूर्व रूपेश से रूपेश ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। युवती ने विरोध करते हुए उसे ऐसा करने से मना किया। वह नहीं माना। रूपेश ने युवती पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों पूर्व युवती घर जा रही थी। तभी टेस्टिंग रोड पर रूपेश ने उसे रोक लिया। उसने युवती से छेड़छाड़ की और धमकी दी कि यदि उससे विवाह नहीं करेगी तो वह तेजाब डाल देगा।

फैक्ट्री में भी की शिकायत

बताया जा रहा है कि युवती ने मामले की शिकायत फैक्ट्री में भी की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपित रूपेश ने उसे यह भी धमकी दी है कि वह उसके खिलाफ झूठी अफवाह फैलाएगा। फैक्ट्री में बदनाम कर देगा। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आरोपित रूपेश का दबदबा चलता है, इसलिए वहां उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

Recent Posts