छत्तीसगढ़: नाबालिग से गैंगरेप मामले में 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…2 की तलाश जारी…

n43006287816652777149671da06ea66d813f5f9f0681f58974d078cfcf4f99fbb8d55a7ac5ebc5a07fd670.jpg

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर निगम से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 15 साल की लड़की के साथ छह आरोपियों ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता की मां के शिकायत पर 6 में से 4 आरोपियों को धर दबोचा बाकी 2 आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें 15 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था, हालांकि घटना के 7 महीने बाद पीड़िता की मां ने गैंगरेप के दो मामले दर्ज कराये थे. इसके बाद दोनों मामलों में कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इस मामले में यूथ कांग्रेस के नेता शाहनवाज अली का नाम भी सामने आया है. दोनों मामलों में नाबालिग को बिलासपुर और चिरमिरी के निजी होटल में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया. चिरमिरी पुलिस ने शिकायत पर धारा 363, 366क, 376घ, 4 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

इस संबंध में बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष शहनवाज है, इसलिए मामले को दबाया जा रहा था. लगभग 7 महीने बाद FIR दर्ज हुआ. अभी तक ऐसे लोगो को पार्टी के निकालना चाहिए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने नहीं निकाला. मामले में अब तक 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार करें.

बीजेपी ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द आरोपियों की फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही मुख्यमंत्री से ये मांग की गई कि इस नाबालिग लड़की को एक करोड़ रुपए दी जाए और उसको सुरक्षा दी जाए. प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधयाक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधयाक दीपक पटेल सहित बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजेपी ने आरोपी को बचाने का आरोप लगाया

बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बताया कि चिरमिरी क्षेत्र में नाबालिग से रेप की घटना सामने आई है. 6 लोगों की मदद से 5 लोगों द्वारा गैंग रेप किया गया. इस मामले में एफआईआर में विलंब होने का कारण सत्ता पक्ष का दबाव है, जो मुख्य आरोपी है वो कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक अध्यक्ष या नगर अध्यक्ष है. उसको बचाने के लिए और कई लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों ने संरक्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस केस को कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष के दबाव में कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व विधायक श्यामलाल जयसवाल ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित लड़की की पूरी पढ़ाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाये.

Recent Posts