रायगढ़:सूने मकान से मोबाइल की चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड….

रायगढ़ । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अपराध विवेचना दरम्यान मुखबिर सूचना पर ग्राम दुर्गापुर में रहने वाले युवक सूरजभान बैगा पिता रूप सिंह बैगा 19 वर्ष को धरमजयगढ़ कालोनी के पास से चोरी का एमआई कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 9,000/- रूपये का जप्त किया गया है, आरोपी सूरजभान बैगा पूछताछ में मोबाइल धरमजयगढ़ कालोनी में एक सूने मकान में प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर 500 रूपये का नोट और MI कंपनी का मोबाइल चोरी करना बताया है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.102.2022 को धरमजयगढ़ में रहने वाले कुटीराम विश्वास (उम्र 54 वर्ष) थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05/10/2022 की रात घर में ताला लगाकर पूरा परिवार दशहरा मेला देखने गये हुये थे । घर आये तो देखे अज्ञात चोर घर के दरवाजे का कुंडी और सामने लगा खिड़की तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर 2 आलमारियों को तोड़कर लॉकर में रखा एक 500 रूपये का नोट और एक MI कंपनी का मोबाइल को चोरी कर ले गया था । थाना धरमजयगढ़ में चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आज दिनांक 08.10.2022 को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा के हमराह स्टाफ द्वारा अपराध विवेचना दरम्यान संदेही सूरजभान बैगा को हिरासत में लिया गया जिससे चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है । आरोपी सूरजभान बैगा को थाना धरमजयगढ़ के अप.क्र. 203 /2022 धारा 457, 380 IPC के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

