रायगढ़:बेटियों को दें उज्जवल भविष्य की सौगात, सुकन्या समृद्धि खाते के साथ 23 दिन की नवजात बालिका का खोला गया सुकन्या खाता…

WhatsApp-Image-2022-10-03-at-19.17.04-1.jpeg

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर डाक विभाग द्वारा गत दिवस सुकन्या समृद्धि योजना महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर श्री सरजीत सरकार द्वारा किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना महोत्सव 15 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2022 तक पूरे भारत के डाकघरों में मनाया जा रहा है। जिसके तहत 0 से 10 वर्ष तक की सभी पात्र बालिकाओं का सुकन्या खाता खोला जाना है। रायगढ़ संभाग में विशेष अभियान चलाते हुए 30 सितम्बर को 2 हजार से अधिक सुकन्या खाता खोला गया है। इस कार्यक्रम के दौरान केवल 23 दिन की नवजात बालिका का सुकन्या खाता खोलकर पासबुक प्रदान किया गया। जिसमें प्रधान डाकघर रायगढ़ के समस्त पोस्टमेन, रायगढ़ संभाग के समस्त बीपीएम एवं एबीपीएम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Recent Posts