सारंगढ़: चोर मचा रहे धमाल, जनता के मन मे सवाल! सुने मकान मे चोरों ने किया हाथ साफ, टीव्ही, एलईडी, डीटीएच, गैस सिलेंडर, के साथ बर्तन भी ले उड़े चोर….

IMG-20221002-WA0041.jpg

सारंगढ़। सारंगढ तहसील कार्यालय में स्टाम्प वेंडर का काम करने वाले ऋषि पटेल का ग्राम रापांगुला स्थित सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धमाल मचाया ओर 5 ताला तोड़कर 12 हजार रूपये से अधिक के घरेलू इलेक्टानिक सामान पर हाथ साफ कर सारंगढ़ पुलिस को चुनोती दे दिया। सिटी कोतवाली सारंगढ़ में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 380 और 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की पतासाजी मे पुलिस लग गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के पीछे सारंगढ का रहने वाला ऋषि पटेल खेती किसानी का काम करता है एवं सारंगढ तहसील में स्टम्प व्हंडर है। उसका एक घर ग्राम रांपागुला में भी स्थित हे। इस घर में सदस्यो की अनुपस्थिति में दिनांक 29.09.2022 के दरम्यानी रात में कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर घरेलु सामान टीव्ही, एलईडी, डीटीएच, गैस सिलेंडर आदि कीमती करीब 12000 रूपये को चोरी कर ले गया है। सिटी कोतवाली में प्रस्तुत शिकायत में आवेदक ऋषि कुमार पटेल पिता स्व0 दीनबंधू राम पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स के पीछे सारंगठ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ ने बताया कि उनके घर पर अज्ञात चोर द्वारा घप की दरवाजा 05 ताला को तोड़कर घर अंदर घुसकर घर में रख घरलु सामाग्री एक पुराना ऋ्राउन कंपनी के 32 इंच वाली एल.ई.डी टीव्ही, 01 नग डीटीएच, रिमोट, 05 नग कम्बल, मोबाईल चार्जर, 01 नग भर्ती गेस सिलेण्डर, एल.जी. का मानिटर, स्टील का ड्रम एवं बर्तन सामाग्री, झोला में रखे सामान सहित कई अन्य सामाग्रियों को भी चोरी कर लिया है जिसका कुल कीमत करीब 12000 रूपये है। सारंगढ सिटी कोतवाली में प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर क खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा सारंगढ़ पुलिस चोरों का पतासाजी करने में जुट गई है।

Recent Posts