बिस्तर पर पेशाब करने से गुस्सा थी सौतेली मां,पिटाई से साढ़े 3 साल की बच्ची की मौत…

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सौतेली मां ने तीन साल के बच्चे को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. महिला इस बात से नाराज हो गई थी कि बच्चा ज्यादा रो रहा था और उसने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था.
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्चे की सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला डोंबिवली पूर्व के गोग्रासवाड़ी इलाके का है. डोंबिवली पाथर्ली में सीताबाई निवास में रहने वाले संजय की पहली पत्नी का निधन हो गया था. संजय के पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं. पत्नी की मृत्यु के बाद उसने अपने बच्चों की देखभाल के लिए अंतिमा देवी नाम की महिला के साथ पुनर्विवाह किया.
अंतिमा देवी ने भी संजय से दूसरा विवाह किया था. अंतिमा का पहला पति शराब पीता था और परेशान करता था, इसलिए तंग आकर उसने पति को छोड़ संजय से शादी की. अंतिमा देवी के पहले पति से तीन बच्चे भी हैं. संजय के साथ उसके दो बच्चे रहते थे. अंतिमा देवी के साथ उसका एक बेटा रह रहा था. अंतिमा देवी अपने बेटे और अपने दूसरे पति के दो बच्चों की देखभाल कर रही थी.
चुप नहीं हो रहा था बच्चा तो सौतेली मां को आ गया गुस्सा
अंतिमा का साढ़े तीन साल का सौतेला बेटा ज्यादा रो रहा था, उसने बिस्तर पर ही पेशाब कर दी थी. इस वजह से अंतिमा देवी ने उसे खूब पीटा. साढ़े तीन साल के बच्चे को डंडे और तार से बेरहमी से पीटा. इससे बच्चा बेहोश हो गया. उसे केडीएमसी के शास्त्री नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कार्तिक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. शहर में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. बच्चे की सौतेली मां अंतिमा देवी के खिलाफ तिलक नगर थाने में बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या का मामला दर्ज किया गया.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

