रायगढ़: लायंस क्लब द्वारा लगाया गया मेगा हेल्थ कैम्प स्वास्थ्य शिविर ,तुलसी के पौधे, आव॔ला के पौधे भेंटकर किया गया अतिथियों का स्वागत…

रायगढ़/लायंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किरोड़ीमल नगर पंचायत भवन मे किया गया. कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि हरिकिशोर चन्द्रा (नगरपंचायत- अध्यक्ष), मनीष शर्मा (उपाध्यक्ष), विकास शर्मा (विधायक प्रतिनिधि), सभापति मो.इकबाल, जोन चेयरपर्सन लायन अनीता कपूर, अध्यक्ष मीरा पासवान. सिटी क्लब के अध्यक्ष लायन बजरंग अग्रवाल, लायन जगतरामका, डोरीलाल चौहान (पार्षद) , सुनिता चौहान (पार्षद), कमलेश यादव (एल्डरमैन),धन्नेद् चन्द्रा का स्वागत तुलसी के पौधे, आव॔ला के पौधे तथा अन्य पौधे भेंटकर करके किया गया.
इलाज आरंभ करने के पहले ही 150 लोगो का रजिस्ट्रेशन हो चुका था और किरोड़ीमल नगर के नागरिक मेगा कैम्प लगने से बहुत ही खुश नजर आ रहे थे डाक्टर्स की टीम द्वारा निम्न लिखित बीमारियों से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया जिसमे नेत्र रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, चर्मरोग, दंत रोग, जनरल , फिजियो, हीमोग्लोबिन जांच, शुगर जांच , साथ ही निश्चय समीती की टीम द्वारा HIV जांच की गई।
कैम्प मे 650 मरीजो की जांच तथा निशुल्क दवाईयां वितरित की गई क्लब की तरफ से शानदार नाश्ता, भोजन, फल , बिस्किट तथा मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया था।
लायंस क्लब रायगढ दिव्य उर्जा से जोन चेयरपर्सन अनीता कपूर ने अपने उद्बोधन मे किरोड़ीमल नगर के सभी अतिथियो का स्वागत किया और बताया लायंस क्लब हमेशा से ही समाज सेवा करने मे तत्पर रहती है और पीड़ित मानवता की सेवा मे प्रत्येक लायन अपनी सेवाएं देकर आत्मसंतुष्टि का अनुभव करते है। श्री हरिकिशोर चंद्रा जी ने क्लब के सदस्यो की मेगा हेल्थ कैम्प लगाने हेतू प्रशंसा की तथा आगे भी इस तरह की गतिविधियो को करते रहने का आग्रह किया, मनीष शर्मा जी ने क्लब के सदस्यो के प्रति आभार जताया और पूरी उम्मीद की आज के केम्प मे बहुत लोग लाभान्वित होगे क्योकि केम्प के प्रचार की मुनादी दो दिन से चल रही है। सिटीक्लब के अध्यक्ष लायन बजरंग अग्रवाल जी ने दिव्य ऊर्जा के भव्य मेगा केम्प की प्रशंसा की। हेल्थ कैप मे टार्गेट 500 मरीजो का था और समयावधि 3 बजे तक की थी लेकिन कैम्प मे किरोड़ीमलनगर के बाहर रायगढ उर्दना, ट्रांसपोर्ट नगर, भूपदेवपुर दूर दूर से मरीज आते गये समयावधि 5 बजे तक करनी पड़ी क्लब के सभी सदस्यो ने अपना- अपना कार्य बहुत जिम्मेदारी से किया.

अध्यक्ष – मीरा पासवान सचिव बसंती सरकार किरण उराव, उषा अग्रवा चेयरपर्सन. रेखा केसरी, मिनि पटवा, उमा तोमर ,अंजूबसंल, सुनीता अग्रवाल,अनुषा कातोरे सुशिला साहू, रश्मि यादव, तथा डाक्टर्स की टीम मे डाॅ भानू प्रताप पटेल ,डाॅ प्रदीप राठौर , डाॅ रकेश पटेल ,डाॅ काकोली पटनायक. डॉ रवि कपूर, डाॅ पूजा सिह पेंकरा डाॅ भावना साहू , डाॅ निशा कपूर, डा नेहा सिंग, श्री अर्जुन बेहरा , श्रीमती सुरेश्वरी मैञी, निश्चय समिति की टीम से डा.आदर्श कपूर, संदीप चक्रवर्ती, रुमा बोस, राखी पटेल, हीरा रत्न सिंग, ईश्वर मालाकार, राजेन्द्र, पवन साहू,हेमंत तिवारी, ने उपस्थित रहकर सेवाएं दीं।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

