सारंगढ़: सारंगढ़ में 25 सितंबर रविवार को आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन… छत्तीसगढ़ चौहान सेना जिले के 62 आदर्श शिक्षकों का करेंगे सम्मान…

SHIK-AWARD.jpg

सारंगढ़:- आगामी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ चौहान सेना के द्वारा सारंगढ़ की पवित्र भुइयां में आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमे जिले के 62 आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल। नंदजी ने बताया कि सरायपाली मन महासमुंद जीले के 110 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया था इसी तारतम्य में सारंगढ़ ज़िले में भी 62 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा

उंन्होने आगे बताया शिक्षक राष्ट्र निरमाता होता है इसलियी उनका। सममान जरूरी है हम गुरुओ का ससंम्मान करके। उन्हें एक प्रकार का गुरु दक्षिणा देते हैं। गूरु की महिमा अपरमपार है। उनका कहना है कि गुरुओं का सत्कार कभी न भूलें हम इतना बने महान गगन को छू ले हम सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्र में किये गये नवाचार को ध्यान में रख कर यह संम्मान शिक्षको को दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ चौहान सेना का पहला कार्यक्रम इस जिले में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली है।

शिक्षक ही हैँ युग निर्माता – नरेश चौहान

छत्तीसगढ़ चौहान सेना के जिलाध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष शिक्षकों कि महत्ता को प्रकाशित करते हुवे कहा कि
गुरु बिना ज्ञान नहीं होता और जानकारी के बिना एक आदमी एक जानवर की स्थिति में हो जाता है। दुनिया में सब कुछ जानने और समझने के लिए एक योग्य शिक्षक की आवश्यकता होती है। नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद के विशेष मार्गदर्शन से नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा “आदर्श शिक्षक सम्मान” समारोह रखा गया है जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैँ।

Recent Posts