जांजगीर

तुलसी और किरीत ने फर्जी पंजीयन नवीनीकरण कर ढाई करोड़ रूपये से अधिक का किया गबन….!जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था प्रकरण पूछताछ में मिली महत्वपूर्ण जानकारी…

मनोज अग्रवाल

कुछ और लोगों की प्रकरण में संलिप्तता हो सकती है उजागर

आरोपी को थाना नवागढ़ पुलिस एवं विशेष टीम द्वारा कोरबा से किया गया गिरफ्तार

प्रकरण के आरोपी रामनारायण कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है

प्रकरण में फरार आरोपी अजय प्रकाश नागेश को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता

जांजगीर/थाना नवागढ़ में प्रार्थी अश्वनी पांडेय नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैेक नोडल कार्यालय जांजगीर ने दिनांक 08.02.2022 कोे रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम तुलसी के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी अजय प्रकाश नागेश, ग्राम किरीत धान खरीदी केन्द्र प्रभारी रामनारायण कश्यप एवं अन्य के विरूद्ध धान खरीदी वर्ष 2021-22 में सेवा सहकारी समिति तुलसी एवं किरीत में फर्जी पंजीयन नवीनीकरण करते हुए 1294.71 क्विंटल धान की खरीदी किया गया है जिसका समर्थन मूल्य राशि 25104982.25 रूपये का गबन किया गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 45/22 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों के विरूद्ध धारा467,468,471,120बी,408,409 भादवि जोड़ी गई।

प्रकरण के आरोपी रामनारायण कश्यप को दिनांक 26.02.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजकर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों के विरूद्ध धारा 173(8) जा.फौ. के तहत् विवेचना जारी रखी गई थी। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी अजय प्रकाश नागेश उम्र 32 वर्ष निवासी तुलसी को कोरबा से पकड़कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। जिसके द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन पर अन्य साथियों के साथ मिलकर धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान अपना अधिक निजी लाभ प्राप्त करने की योजना बनाकर जिसमें किसानों की कुल रकबा में अतिरिक्त रकबा शामिल कर उस अतिरिक्त रकबा में धान समर्थन मूल्य में खरीदी कर लाभ प्राप्त किया गया है। जिसमें लोक सेवा केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर के साथ मिलकर आरोपियों द्वारा कुछ किसानों के भूमि रकबा में अतिरिक्त भूमि रकबा जोड़कर तुलसी एवं किरीत के धान खरीदी केन्द्र में अधिक रकबा के धान की खरीदी समर्थन मूल्य में की गई है और उक्त खरीदी से अवैध लाभ प्राप्त किया गया। कुछ किसानों के धान बिक्री की राशि जिस खाता में आने वाली होती है उन किसानों के बैंक खाता के स्थान पर आरोपियों द्वारा अपने लोगों का खाता क्रमांक एवं नाम डालकर धान खरीदी की राशि प्राप्त कर अवैध लाभ प्राप्त किया गया ।
प्रकरण के फरार आरोपी अजय नागेश का कृत्य धारा सदर का पाये जाने दिनांक 23.09.22 को विधिवत् रूप से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजय प्रकाश नागेश से धान खरीदी केन्द्र तुलसी के दस्तावेज , गबन की गई राशि एवं अन्य साक्ष्य प्राप्त करने हेतु आरोपी अजय प्रकाश नागेश पिता गंगाराम नागेश उम्र 32 वर्ष निवासी तुलसी का पुलिस रिमाण्ड लेने न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, उनि सनत मात्रे, सउनि रामप्रसाद बघेल, म.प्र.आर. स्वाती गिरोलकर, प्र.आर. राधेश्याम पूर्णा, मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा आर. मनीष राजपूत, रामदेव साहू एवं चौकी पंतोरा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *