रायगढ़

रायगढ़: 2 मजदूरों ने की सामुदायिक भवन में रखे टुल्लू पंप, ड्रिल मशीन, कटर और वाइब्रेटर मशीन की चोरी… 24 घंटे भीतर दो आरोपी चोरी सामान समेत गिरफ्तार….

रायगढ़ । पुसौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.09.2022 को सामदायिक भवन, औरदा में रखे टुल्लू पंप, ड्रिल मशीन, कटर मशीन और वाइब्रेटर मशीन की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी गये सारे सामान बरामद किया गया है । चोरी के संबंध में कल दिनांक 21.09.2022 को ठेकेदार कबीर चौक निवासी सुरेश मेहरा द्वारा थाना पुसौर में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता सुरेश मेहरा (उम्र 47 वर्ष) दिनांक 21.09.2022 के शाम थाना पुसौर आकर थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव को बताया कि ठेकेदारी का कार्य करता है । स्वच्छ मिशन योजना के तहत ग्राम औरदा में शासकीय पानी टंकी और नल कनेक्शन का कार्य कार्य करा रहा है । निर्माणाधीन कार्य का समस्त मशीनरी और कच्चा सामान सामुदायिक भवन औरदा में प्रतिदिन कार्य पश्चात रखा जाता है दिनांक 20/08/2022 को सामुदायिक भवन औरदा में प्रतिदिन की भांति लेबर, मिस्त्री कार्य करने के बाद सभी सामान (टिल्लू पंप, कटर मशीन, ड्रिल मशीन और वाईब्रेटर व अन्य सामान) रखकर भवन में ताला लगाकर अपने घर चले गये थे । दूसरे दिन दिनांक 21/08/2022 को सुबह साईड कार्य करने आये तो देखे सामुदायिक भवन के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था, भवन के अंदर रखे सामान टिल्लू पंप, कटर मशीन, ड्रिल मशीन और वाईब्रेटर नहीं था जिसे कोई चोर रात में चोरी कर ले गया था । चोरी के लिखित आवेदन पर *अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 373/2022 धारा 457, 380 IPC दर्ज* किया गया । थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल को शीघ्र माल, मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिया गया । एएसआई विश्वाल हमराह स्टाफ को साथ लेकर मौका मुआयना के लिये सामुदायिक भवन औरदा पहुंचे । स्टाफ द्वारा गांववालों से पूछताछ कर मुखबिरों से जानकारी लिया गया जिसमें गांव के आशीष मिर्रे और सूरज बसंत को रात्रि संदिग्ध घूमते हुये देखना बताये । तत्काल पुसौर पुलिस द्वारा दोनों संदेही *आशीष मिर्रे पिता विनोद मिर्रे उम्र 19 साल, सूरज बसंत पिता शंकर बसंत उम्र 18 साल निवासी ग्राम औरदा* को हिरासत में कड़ी पूछताछ किया गया , दोनों बताये कि FCI गोदाम में मजदूरी करते हैं, सामानों को चोरी करने के लिये मौके की ताक पर थे और दोनों मिलकर पिछले माह 15 अगस्त के बाद मशीनों को चोरी कर घर में छिपा कर रखे हैं । पुसौर पुलिस आरोपी आशीष मिर्रे के मेमोरेंडम पर एक टुल्लू पंप डायमंड कंपनी का कीमती ₹4500 तथा एक लोहे का ड्रिल मशीन ₹2500 तथा आरोपी सूरज बसंत से एक वाइब्रेटर मशीन कीमती ₹14950 और एक कटर मशीन कीमती ₹3000 *जुमला ₹34950 का मशीनरी को जप्त* कर दोनों आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पुसौर सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में शीघ्र माल पतासाजी में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आक्षक दिनेश गोंड, किर्तन सिदार, अखिलेश कुशवाहा, दिलीप सिदार की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *