बिना इवेंट 112 में शराब पकड़ने पहुंचे हसौद थाना के चार आरक्षक 40 लीटर शराब पकड़ 70 हजार में किया सेटिंग कर बिना कार्यवाही करे छोड़ा! पैसे उपलब्ध नहीं होने पर आरोपी के मोटर साइकिल को गिरवी रखवा लिया पैसा ? मामले ने पकड़ा तुल तो दोबारा पकड़ किया 34 (1) की छोटी कार्यवाही..!

IMG-20220922-WA0049.jpg

मनोज अग्रवाल की रिपोर्ट…

हसौद थाना के आरक्षकों के करस्तानी से पूरे जिला पुलिस की हो रही क्षेत्र में किरकिरी

नवीन जिला सक्ति बनने के बाद का ऐसा पहला मामला

हसौद।सक्ति को नया जिला बने और प्रथम पुलिस अधीक्षक को पदभार ग्रहण करे अभी एक माह भी नही हुआ है वह नए जिले में बेहतरीन पुलिसिंग की बात कर रहे है लेकिन उनके ही आरक्षक पुलिस विभाग का नाम खराब करने में लगे हुए है, नवीन जिला सक्ति के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित थाना हसौद के कुछ आरक्षक ने ऐसा कारनामा कर दिया है की नए जिले में पुलिस की भारी किरकिरी हो रही है और उन आरक्षक को थाना से हटाने की मांग मुखर हो रही है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार हसौद थाना के कुछ आरक्षक को बुधवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिलती है की नदी उस पार से शराब माफिया भरी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर बेचने की नियत से हसौद आ रहा है जिस पर थाना के आरक्षक अरुण चंद्रा,मनोज कोशले और घनश्याम टंडन ने गाड़ी के लिए 112 में पदस्थ आरक्षक प्रमोद सोनंत को साथ कर बिना इवेंट के 112 की गाड़ी को लेजा कर बरेकेल पुल पास जाकर सारंगढ़ जिला के ओडकाकन निवासी मुकेश कुमार बंजारे और उसकी पत्नी को मोटर साइकिल में 40 लीटर महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा और थाना ले आए, थाना पहुंचते तक शराब माफिया और अरक्षको के बीच बिना कार्यवाही छोड़ने के लिए 70 हजार में सौदा तय हो गया थाना पहुंचते ही आरोपी द्वारा पैसा की व्यवस्था की गई कुछ रकम कम पड़ने पर आरक्षको द्वारा उसके मोटरसाइकिल हीरो होंडा ग्लैमर को गिरवी रखवा दिया गया और पैसा पाने के बाद उन्हें बिना कार्यवाही छोड़ दिया गया। हसौद थाना के आरक्षकों के इस करस्तानी की जानकारी जब ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओ को हुई तो वे थाना जाकर उक्त मामले की जानकारी लेने लगे मामला को तुलपकड़ता देख आरक्षकों ने एक प्रधान आरक्षक से सांठगांठ कर दोबारा उक्त शराब माफिया की खोजबीन कर उसे उसके गांव से पकड़ कर थाना लाया और दिखाने के लिए आबकारी एक्ट के तहत 34(1) की मामूली कारवाही की गई।इस तरह के मामले से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है,ऐसे ही आरक्षको के कारण अवैध शराब माफिया और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे है इस मामले ने तुल पकड़ लिया है उक्त सभी आरक्षको को थाना से हटाने की मांग की जा रही है।

*जितनी मात्रा में दारू पकड़ी गई है उसके तहत 34 (1) की करवाई किया गया है।*

*योगेश पटेल*
*थाना प्रभारी हसौद*

*मामले की जाँच करवाता हूं।*
*एम.आर.आहिरे*
*एस.पी.सक्ति*

Recent Posts