रायगढ़ बिना नक्शे वाले गांव नटवरपुर जहाँ घर घर जा कर दलाल कर रहे जमीन का सौदा….

रायगढ़। जिले के रायगढ़ तहसील आरआई सर्किल रायगढ़ के दायरे में आने वाले नटवरपुर गांव में इन दिनों क्या चल रहा है? नटवरपुर गांव में इन दिनों काफी कुछ चल रहा है। गांव की जमीन के सौंदे काफी बड़े पैमाने पर किये जा रहे हैं। जमीन के दलाल नटवरपुर गांव के खातेदारों के घर-घर जाकर उन्हें उनकी जमीन के लिये ऑफर दे रहे हैं। जमीन दलालों का एक बड़ा समूह इन दिनों इसी काम में लगा हुआ है।
नटवरपुर जैसे नाम से ही यह पता चलता है कि यह रायगढ़ रियासत के पूर्व राजा भूपदेव सिंह द्वारा अपने पुत्र नटवर सिंह के नाम पर बसाया गया एक गांव है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक राजा भूपदेव सिंह की मृत्यु के बाद उनके पुत्र राजा चक्रधर सिंह ने अपने शासनकाल में नटवरपुर गांव जिसका एक नाम कुमीबहाल भी है को अपने एक दीवान को दान में दे दिया था। बाद में दीवान के उत्तराधिकारियों ने नटवरपुर की बहुत सारी जमीन बेच दी।
यहां यह बताना होगा कि नटवरपुर आज तक एक अनसर्वेड विलेज है। याने इस गांव आज तक सर्वे हुआ ही नहीं। गांव का नक्शा भी नहीं है। गांव में जमीन का कुल कितना रकबा है इस बात की भी जानकारी नहीं है। अभी कुछ साल पहले यहीं के कुछ आदिवासियों की जमीन उन्हें गैर आदिवासी बताकर बयनामा रजिस्ट्री करा लिया गया था। बाद में जब यह मामला उजागर हुआ तो सभी बयनामा रद्द कर दिये गये और पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये गये थे। जाँच शुरू हुई भी यह नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अब सवाल यह पैदा होता है कि जब किसी गांव का नक्शा ही नहीं है तो वहां की जमीन किस आधार पर खरीदी-बेची जा रही है। यह पूरा मामला अपने पीछे जमीन हथियाने के किसी बड़े खेल को छिपाये हुए है।
बताया जाता है कि मुम्बई की एक कंपनी किसी खास मकसद से नटवरपुर की पूरी जमीन खरीदना चाहती है। अभी तक वह जमीन का एक बड़ा रकबा खरीद भी चुकी है। कंपनी का एक प्रमुख दलाल जमीन का काम करने वाले छोटे दलालों के माध्यम से नटवरपुर की जमीनों के सौंदे कर रहे हैं। स्थानीय राजस्व अमला भी इस मामले में उनका पूरा सहयोग कर रहा है। कुल जमा यह एक गंभीर मामला है जिसकी उच्चस्तरीय जाँच की जानी चाहिए और उससे पहले नटवरपुर में जमीन की खरीद-बिक्री पर सख्त पाबंदी लगानी चाहिए।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

