सारंगढ़: अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को लिया चपेट मे, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक को….

IMG_20220919_103851.jpg

सारंगढ़ के ग्राम पंचायत टिमरलगा मे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट जगह पैदल चल रहे मासूम बच्चे की आने से गंभीर चोट आने की बात सामने आ रही हैं । मासूम बच्चा ट्रक के बोनट पर फस गया अन्यथा हादसा बहुत गंभीर होता, उपर वाले की कृपा से बच्चे को मामूली चोटें आने की बात कही जा रही हैं, बच्चे को सारंगढ़ आस्पताल भेजा गया है। सूत्रों की माने तो ट्रक चालक को ग्रामीण ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

Recent Posts