सारंगढ़: शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ ने कलेक्टर से भेंट कर सड़कों में बैठे गायों एवं अन्य पशुओं से घटित संभावित दुर्घटना पर की चर्चा..

IMG-20220914-WA0066.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रथम जिलाध्यक्ष महोदय श्री राहुल वेंकट जी से श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ की ओर से सौजन्य मुलाकात करके उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया। सारंगढ़ अंचल के प्रशिद्ध समाजसेवी एवं विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल ने
सड़कों में बैठे हुए गायों एवं सारंगढ़ अंचल मे अन्य पशुओं के सड़क मे बैठे रहने से आवागमन मे समस्या एवं दुर्घटना में संभावित वृद्धि और अन्य समस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा भी चर्चा की।

Recent Posts