सारंगढ़ के प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने की कोशिश मेरी प्राथमिकता होगी- एसएस पैकरा

IMG-20220909-WA0021.jpg

सारंगढ़। जिला मुख्यालय सारंगढ़ के प्रथम तहसीलदार एस एस पैकरा ने प्रेस को बताया कि मेरी प्रथम प्राथमिकता तहसील कार्यालय में रखें प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा कर जन जन को राहत 4 दिलाना है क्योंकि प्रकरणों के चलते बार बार आम जनता को न्यायालय का चक्कर काटना पड़ता है। उन्हें बार बार न्यायालय में आने की आवश्यकता ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने की कोशिश मेरी प्राथमिकता होगी। वही वर्तमान में हुई अतिवृष्टि और अनावृष्टि के चलते जिस भी व्यक्ति का मकान टूटा हुआ हो या कृषकों के खेतों में अधिक पानी आ जाने से फसल का नुकसान हुआ हो या फिर महानदी में आयी बाढ़ के चलते जिन किसानों के खेत डूबे हैं, जिनके मकान टूटे हैं। उन सभी को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाना मेरी प्राथमिकता है।

Recent Posts