रायगढ़: मोबाइल के कारण फिर एक छात्रा ने कर ली आत्महत्या, मां बाप की गेम के बदले पढ़ने लिखने की समझाईस जब 12 वीं की किशोरी ने कर लिया कीटनाशक का सेवन…

IMG-20220909-WA0020.jpg

रायगढ़। मोबाइल पर खेल रही किशोरी को परिजनों ने मना करते हुए पढ़ाई लिखाई की नञीहत दी तो उसने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी कर ली। घटना की यूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्गापुए कालोनी निवासी रंजीत मंडल की 17 वर्षीया बेटी कु. रिकू मंडल कक्षा बारहवीं की छात्रा थी, साथ ही मिर्गी पीड़ित छात्रा अक्सर मोबाइल फोन लेकर उसमें व्यस्त रहती थी। जियसे परिजन हमेशा उसे समझाते हुए पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने की नसीहत देते थे, लेकिन हमेशा मोबाइल की लत में इबी रहती थी। सोमवार को रिंकू को मोबाइल फोन लेकर जाते देख उसकी मां ने मना तो उसने नाराज होकर घर में रखे कीटनाशक दवा पी गई। कुछ देर के बाद जहर का असर होने पर उप्तकी तबीयत बिगडले लगी, जिससे पूछने पर बताई कि जहर का सेवन की है। ऐसे में उसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां एक दिन उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Recent Posts