रायगढ़: गांव के बाहर घूमने निकले युवक पर आकाशीय गाज गिरने से हुई मौत….

IMG-20220909-WA0019.jpg

रायगढ़। गांव के बाहर घूमने के लिए एक युवक निकला हुआ था, इस दौरान अचानक मौसम बदला और बारिश के बीच आकाशीय गाज गिर गई, जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पखनाकोट निवासी छेदूराम यादव पिता डोमीराम (30 वर्ष) मंगलवार शाम लगभग साढे 5 बजे गांव से बाहर लोगोडा की तरफ घुमने के लिए गया था, इस दौरान अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बूंदाबांदी बारिश होने लगी, जिससे छेदूराम बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहा था इसी दौरान आसमान में तेज गर्जना के साथ आकाशीय गाज गिर गई, जिसके चपेट में आने से छेदूराम बुरी तरह से झुलस गया, इस बीच उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Recent Posts