रायगढ़: काम करते जाते वक्त रास्ता रोककर महिला से करता था गंदी गंदी बातें, और करता था अश्लीलता से टच ! पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

IMG-20220907-WA0006.jpg

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के ‍दिशा निर्देशन पर महिला एवं नाबालिगों से संबंधित प्रकरणों के फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है । कोतवाली पुलिस द्वारा दो छेड़खानी के मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.08.2022 को थाना कोतवाली में महिला द्वारा सोनू शर्मा नाम के युवक द्वारा काम करते जाते समय रास्ता रोककर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। महिला बताई कि सोनू नामक का व्यक्ति काम पर जाते समय रास्ते में रोक लेता और गंदी बांते कहकर गंदी नियत से स्पर्श करता था । दिनांक 09.08.2022 को भी रास्ते में सहेलियों के सामने छेड़खानी किया और मारने पीटने की धमकी दिया । पीड़िता के रिपोर्ट पर छेड़खानी का अपराध दर्ज कर मनचले युवक की पतासाजी किया गया जिसके सोनू वर्मा पिता छगन वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कोतरारोड़ बावली कुआं थाना कोतवाली का होना पता चला, पीड़ित महिला एवं उसकी सहेलियों ने भी आरोपी सोनू वर्मा को पहचाना । कोतवाली पुलिस आरोपी सोनू वर्मा को छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Recent Posts