जशपुर: नाबालिक लड़की हो गयी प्रेग्नेंट तो लड़के के परिवार वालों ने 4 माह की गर्भवती घर गाँव की दाई से देशी दवाई खिलाकर करा दिया गर्भपात….

IMG-20220906-WA0042.jpg

जशपुर जिले में नाबालिगों के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। नाबालिग पीडिता के साथ हैवानियत की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है जिसमें पहले तो नाबालिग गर्भवती हुई और फिर परिवार वालों ने मिलकर देशी जुगाड़ से नाबालिग का गर्भपात करा दिया। पीडित नाबालिग के परिजनों ने मामले की शिकायत बगीचा थाने में की है जहां बगीचा पुलिस ने सात आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफ आईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला है जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का जहां एक नाबालिग का एक युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध था। परिवार वालों की मर्जी से नाबालिग लड़के के साथ रहने लगी और 4 माह की गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी जब लड़के के परिवार वालों को हुई तो लड़के के परिवार वालों ने मिलकर नाबालिग का गर्भपात करा दिया। आरोपी युवक का तीन वर्ष से नाबालिग पीडिता से प्रेम संबंध था। बीते 28 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे आरोपी ने उसे बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मार्च 2022 में नाबालिग गर्भवती हो गई।इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। आरोपी युवक इस बात को सबसे छिपाते हुए जुलाई माह में उसे अपने मामा के यहां बतौली थाना क्षेत्र में ले गया जहां 2 माह तक उसने पीडित नाबालिग को अपने साथ रखा। दाई ने देशी दवाई डालकर करा दिया गर्भपात, आरोपी के परिवार वालों ने मिलकर बतौली थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुर में एक स्थानीय दाई से नाबालिग का गर्भपात करा दिया। गर्भपात कराए जाने के दौरान दाई,आरोपी युवक उसकी मां,फुआ,फूफ़ा,मामा,मौसी वहां मौजूद थे। आरोपी समेत उसके परिवार वालों ने नाबालिग के गर्भपात से लेकर हर अपराध पर आरोपी का साथ दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने 27 अगस्त को तबियत ठीक होने पर नाबालिग को उसके घर लाकर छोड़ दिया और अपने पास रखने से इंकार कर दिया। आरोपियों में युवक समेत उसके परिवार वाले शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

“जशपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि उक्त मामले में बयीचा पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366, 376,2(11)376(6) ३44, 149 पॉक्सो एक्ट की धारा4,6, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जाँच की जा रही है।

Recent Posts