रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज, फिर जलवे बिखेरते दिखेगे देश विदेश के दिग्गज क्रिकेटर, सचिन सहवाग के साथ लारा पीटरसन जैसे प्लेयर्स के चौके-छक्के भी देखने को मिलेगे….

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से नामी क्रिकेटर्स खेलते दिखेंगे। दरअसल यहां एक बार फिर रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है।
इस बार इस सीरीज का आयोजन देश के कई अलग-अलग शहरों में होने जा रहा है।
आयोजन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बार रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ये एक मात्र सीरीज है जिसमें सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते दिखते हैं। इसमें सचिन इंडिया के पुराने दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, विरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम की कप्तानी करने मैदान में उतरते हैं। 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इस क्रिकेट मैच सीरीज का आयोजन होगा। देहरादून, कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में शुरुआती मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेले जाएंगे।
पिछली बार रायपुर में खेले गए थे 10 मुकाबले
पिछले साल रायपुर में इस सीरीज के 10 से अधिक मैच खेले गए। मेजबानी का जिम्मा छत्तीसगढ़ को ही था। पिछली बार की तरह इस बार भी आठ देश यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।
लारा, पिटरसन जैसे दिग्गज खेल सकते हैं
इस सीरीज के मुकाबले में रायपुर के मैदान पर ब्रायन लारा, केविन पिटरसन, मोंटी पनेसर, युवराज, मो कैफ, इरफान पठान, सहवाग, सचिन की जोड़ी जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट खेला था। ये सारे दिग्गल खिलाड़ी इस साल भी रायपुर में जलवे बिखेरते दिख सकते हैं।
मेफेयर रिजॉर्ट में क्रिकेटर्स को ठहराने का प्लान
नवा रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में इन दिग्गज क्रिकेटर्स को ठहराने का प्लान है। पता चला है कि सेमीफाइनल और फानल मुकबला सितंम्बर के अंतिम सप्ताह में खेला जाएगा। इस दौरान ही देशी-विदेश क्रिकेटर्स रायपुर आएंगे और यहां रुकेंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा रायपुर पुलिस के कंधों पर होगा।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

