रायगढ़: “सड़क ला बनवा दो मेडम, हामर नोनी बाबू मन स्कूल जाए बर भी तकलीफ पात हें” शहर से लगे ग्राम मे 25 साल से सड़क नशीब नही..! महिलाओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार…

रायगढ़: शहर से लगे उर्दना स्थित ग्राम कृष्णापुर में बने इंदिरा आवास के रहवासियों के लिए प्रसाशन आज तक सड़क निर्माण नही करवा पाई। क्षेत्रवासी पिछले 25 सालों से जंगल एवं अन्य मार्गों का उपयोग कर जहरीले सांप, कीड़े- मकौड़े का सामना करते हुए आना-जाना कर रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाया जा चुका है।
लेकिन आज पर्यंत तक रहवासियों को सुगम सड़क नसीब नहीं हुई है। सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्रवासी मंगलवार को दोपहर फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया, और जल्द ही सड़क की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई।
बरसात के दिनों में बढ़ जाती है परेशानी
रहवासियों ने बताया की बरसात के दिन आते ही हमारी समस्या और बढ़ जाती है। कच्ची सड़क होने की वजह से कीचड़ और गंदे पानी मे होकर गुजरना पड़ता है। विद्यार्थी और आम नागरिकों को भी स्कूल और शहर की ओर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क नही होने से जंगल के रास्ते जाने की मजबूरी होती है,जिससे जहरीले और जंगली जीव से भी भिड़ंत होती है,जिससे जान जाने का भी भय बना रहता है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

